अल्प प्रवास पर बड़वारा पहुंचे खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की शिकायत पर तहसीलदार को दिए कार्यवाही के निर्देश
अल्प प्रवास पर बड़वारा पहुंचे खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की शिकायत पर तहसीलदार को दिए कार्यवाही के निर्देश
कटनी। मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया कटनी जिले के बड़वारा पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।मुलाकात के दरम्यान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जिसमें उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं के मुताबिक बड़वारा क्षेत्र में आराजकता का माहौल है बात करें बंगलादेशी रोहंगिया लोगों की तो भारी तादाद में इनकी बसाहट है जो आए दिन अपराधों में लिप्त रहते हैं। खास बात ये कि कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ईलाके में नशे का कारोबार जोरों पर है जिसमें प्रशासन के पास शिकायत के बाद भी किसी तरह की राहत मिलती नजर नही आ रही है। जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष श्री लिटोरिया ने बड़वारा तहसीलदार को मामले में सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,हर्ष द्विवेदी,अनुराग गुप्ता,केतन गर्ग,विकास यादव,शुभम श्रीवास सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।