जिला कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि।-

0

Girish Rathor

अनूपपुर/ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मयंक त्रिपाठी जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी एवं अनूपपुर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय में मनाई।

स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी एक व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि एक विचारधारा थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में देश की सेवा करने का प्रण किया था राजीव गांधी जी ने देश को विकसित दिशा में ले जाने के लिए अनेक संस्थाएं अनेक जनहित के कार्य किए पंचायती राज्य व्यवस्था लागू करके पूरे देश में हर प्रदेश गांव गांव तक पंचायती राज के माध्यम से गरीब वर्ग आदिवासी भाइयों को उनके जीवन शैली को सुधारने के लिए व्यवस्था लागू की गई एवं जीवन यापन पंचायती राज के माध्यम से निर्धन वर्ग भी कर सका।

कंप्यूटर युग के जनक कहलाए जाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने देश के युवाओं के लिए कंप्यूटर की शुरुआत की देश के भविष्य के लिए हर हाथों कंप्यूटर देकर तरक्की के लिए वह वचनबद्ध थे। ऐसे महान पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि बनाते हुए हम सबको एक प्रेरणा मिलती है स्वर्गीय राजीव गांधी जी अमर रहें। कार्यक्रम में उपस्थिति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राम खेलावन राठौर कमलनाथ विचार फोरम के अध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे आईटी सेल जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह बघेल आदर्श शुक्ला मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल मंडलम अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम सजीवन शर्मा भूरा यादव गौरी शंकर चौधरी रियाज खान आदि सभी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed