विभाग में 21 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए महेंद्र सेन

0

विभाग में 21 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद आबकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुए महेंद्र सेन

कटनी। जिला आबकारी विभाग में 21 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद श्री महेंद्र सेन गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए।खुशी के इस मौके के साक्षी आबकारी विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी, परिजन और मित्र बने।जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल और स्टाफ कर्मचारियों ने श्री सेन को स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता और पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया।सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्टाफ कर्मचारियों ने श्री सेन द्वारा विभाग में दी गई सेवाओं को अनुकरणीय बताया।स्टाफ कर्मचारियों ने कहा कि श्री महेंद्र सेन बेहद मिलनसार और ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहे।आबकारी विभाग में उनकी सेवाएं हमेशा याद की जाएंगी।श्री सेन के सरकारी पद से विदाई के अवसर पर परिजन भी मौजूद रहे। फूलों से सुसज्जित वाहन पर श्री सेन को आबकारी विभाग से घर की ओर परिजनों के साथ रवाना किया गया ।उपस्थित सभी जनों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। इस मौके पर स्टाफ,स्नेहिहजनो ,मित्रो व परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed