जनसंपर्क अभियान में आमजन की सस्याओं से रूबरू हो रही हैं कटनी महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल , बरसते पानी में जोश उत्साह के साथ किया श्रेहा ने जनसम्पर्क
जनसंपर्क अभियान में आमजन की सस्याओं से रूबरू हो रही हैं कटनी महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी
श्रेहा खण्डेलवाल , बरसते पानी में जोश उत्साह के साथ किया श्रेहा ने जनसम्पर्क
कटनी- कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीतियों व नीतियों की जानकारी दी। स्कूलों में शिक्षक तो अस्पतालों में उपकरण नहीं हैं। लोगों का पूरा दिन पानी की चिंता में बीत जाता है। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कांग्रेस ने सिद्धान्तों से कभी समझौता नही किया कांग्रेस सभी बर्गो ,सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं। कुछ इन विचारों के साथ कांग्रेस की योग्य कर्मठ मिलनसार युवा महिला प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल ने आज सुबह माँ जालपा मंदिर में , माँ काली मन्दिर ,शिव मंदिर,दुर्गा मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुँचकर पूजन अर्चन करते हुए जालपा वार्ड, आजाद चौक, मसुरहा वार्ड, ईश्वरी पूरा वार्ड में सघन जन सम्पर्क किया और आम जनता से सामने अपनी बात रखी। कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल के जनसंपर्क में कांग्रेस की वार्ड प्रत्याशी शीला सोनी,प्रत्याशी कपिल रजक, पूर्व पार्षद और प्रत्याशी अरुण कनोजिया मामा,ईश्वरी पूरा वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी अजरा शाहीन के साथ जनसम्पर्क शुरू किया । शेर चोक, खम्परिया गली ,सोनी मुहल्ला, कछवाहा गली,मौलाना अतहर गली,लक्ष्मी नारायण गली, दिलावर चोक,डॉ पाठक गली,शहरी इलाकों में घर घर पहुँच कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। सुबह बारिश में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ दिख रहा था। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रिय दर्शन गौर, कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम खम्परिया,पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन कक्का, करन सिंह चौहान, छात्र नेता अंशु मिश्रा,हाजी मुन्ना,गुड्डा भाई शेख हाजी मुस्ताक, अशफाक अहमद, आदिल अहमद पूर्व पार्षद नासिर भाई, पुत्तू दीक्षित, हाजी दानिश, अजय कछवाहा, लल्लू सोनी, विनोद छिरोलया,आफताब अहमद, आरिफ भाई, गोविंद कुशवाहा, वरिष्ट नेत्री सरिता कटारे, ऋतु खण्डेलवाल, नीता तपा अजंली, सुषमा मीना अनिता मधु नीतू गुप्ता किरण चौदाह रूपा पाठक, मयंक गौर सभी समाज के लोग की उपस्थिति रही ।