हाथ’ का साथ छोड़ बीजेपी का ‘कमल’ थामने वाले कांग्रेस के रूपचंद चीनी चेलानी का निकला स्वागत जुलूस
हाथ’ का साथ छोड़ बीजेपी का ‘कमल’ थामने वाले कांग्रेस के रूपचंद चीनी चेलानी का निकला स्वागत जुलूस
कटनी ॥ कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद रूपचंद चेलानी के BJP मे शामिल होने के बाद कटनी नगर मे विशाल स्वागत जुलूस निकाला गया जो स्थानीय दिलबहार चौक कटनी स्टेशन से होता हुआ मेन रोड ,सुभाष चौक ,सर्राफा बाजार , शेर चौक , आजाद चौक, मशीन चौक से होते हुए उपनगरी क्षेत्र माधव नगर कटनी पहुंचा जहां पर रूपचंद चीनी चेलानी का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान भारी संख्या मे जातीय बन्धुओं सहित भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल, विजयराघगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक सहित भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही वही कटनी के सिंधी सेंट्रल पंचायत के संभाग अध्यक्ष वीरेन्द्र तीर्थथानी, समाजसेवी सोनू बागवानी, राजू ननवानी, राजेंद्र दुबे, अशोक गंगवानी, लीलाधार भाषाणी ने भी BJP का साथ पकड़ लिया है । वही रूपचंद चीनी चेलानी ने कहा कि आप और हम सब जानते हैं कि नेतृत्व विहीन कांग्रेस जनता का भला नहीं कर सकती है। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश के नवनिर्माण का स्वप्न साकार करेंगे चीनी ने कहा की कांग्रेस पार्टी का संगठन और शासन किसी काम का नहीं है कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं मिलता भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से कार्यकर्ता को बहुत मान सम्मान और प्रतिष्ठा और लगवा मिलता है इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी छोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में मैंने भाजपा ज्वाइन की है। जी जान से मेहनत करके सम्पूर्ण समर्पण के साथ वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में काम करूंगा और हर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी को जिताऊंगा।