करणी सेना नें चाका ग्राम पंचायत में सरपंच की जीत के बाद वायरल विवादास्पद वीडियो के संबंद्ध में कि करवाई की मांग , दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
करणी सेना नें चाका ग्राम पंचायत में सरपंच की जीत के बाद वायरल विवादास्पद वीडियो के संबंद्ध में कि करवाई की मांग , दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
(हमारा चैनल वायरल विवादास्पद वीडियो के संबंद्ध में सत्यता की पुष्टी नही करता )
कटनी ॥ जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चाका में सरपंच पद के विजयी प्रत्याशी पर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया गया। जश्न के दौरान आपत्तिजनक नारों को लेकर के 2 दिन से बवाल मचा हुआ है। चाका ग्राम पंचायत सरपंच पद पर मुस्लिम प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर विवादास्पद नारे लगाने का वीडियो वायरल होने का विराेध देखने कों मिला जिसके बाद SP Katni sunil kumar jain ने मामलें की जाँच के आदेश अधिकारियों कों दिए वायरल वीडियो की जाँच FSL से कराई जाएगी और तथ्यों के आधार पर करवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है.इसी संबंद्ध मे रविवार को करणी सेना ने कुठला थाने का घेराव किया एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने थाने में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। करणी सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ((हमारा चैनल वायरल विवादास्पद वीडियो के संबंद्ध में सत्यता की पुष्टी नही करता)) करणी सेना के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। राजपूत करनी सेना के संभागीय प्रवक्ता जयवंत सिंह चौहान ने कहा कि चाका ग्राम पंचायत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। ऐसे देश द्रोहियों के खिलाफ हमारा आंदोलन है। हमने प्रशासन से मांग की है कि वीडियो की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, नहीं तो राजपूत समाज उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान सीएसपी विजय प्रताप सिंह, निरीक्षक विपिन सिंह, निरीक्षक विजय विश्वकर्मा ने समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।