रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में पत्थर पटककर की गई एक किसान की हत्या
रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में पत्थर पटककर की गई एक किसान की हत्या
कटनी॥ रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में पत्थर पटककर एक किसान की हत्या कर दी गई। किसान का शव उसके घर के समीप सड़क पर मिला है। घटना की सूचना पाकर रीठी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहॉ शव परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों कों सौंपा गया । पुलिस के द्वारा करवाई की जा रही है ! इस संबंद्ध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इमलिया निवासी मदन सिंह (55) रविवार सुबह उसके घर के समीप सड़क पर पाया गया है। मृ़तक शनिवार को घर से निकला था और रातभर घर नहीं पहुंचा। सुबह जब उनका बेटा पुष्पेन्द्र उन्हें तलाशने निकला तो घर से कुछ ही दूरी पर सड़क पर मदन का शव लहुलुहान हालत में मिला। जानकारी तत्काल पुलिस कों दी गई । प्रथम दृष्टा पुलिस ने बताया कि हत्या पत्थर पटककर किए जाना सामने आया है। शव से समीप ही एक पत्थर मिला है, जिसमें खून लगा हुआ है। हत्या की सूचना पाकर डीएसपी शालिनी परस्ते भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है