निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी नें निकली विराट रैली
निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी नें निकली विराट रैली
कटनी। नगर पालिक निगम मेंं महापौर पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निकली विराट पैदल रैली निर्दलीय उम्मीदवारों की जलवेदार रैली सड़कों पर उतरी जिसमे पांच -सात हजार समर्थकों का हुजूम अपनी इच्छा से रैली में शामिल हुआ। अंगूठी चुनाव चिन्ह के समर्थन में प्रीति संजीव सूरी की समर्थन रैली 9 जुलाई को लगभग दोपहर 3 बजे से गणेश चौक से प्रारंभ हुई । जुलूस गणेश चौक से कमानिया गेट होते हुये सुभाष चौक झंडा बाजार होकर शहर के मुख्य मार्गों से वापस कमानिया गेट हनुमान मंदिर में समाप्त हुआ जहां सभी प्रत्याशियों ने हनुमंत बाबा के दरबार मे शीश झुका कर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा । रैली मे सभी प्रमुख निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी शामिल रहे नेतृत्व कर रहीं प्रीति सूरी ने हाथ जोड़कर जनता से विजय का आशीर्वाद माँगा l अनेक स्थानों पर जनता ने जुलूस का स्वागत किया l जुलूस में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी श्रीमति प्रीति संजीव सूरी को भारी बहुमत से विजयी बनाने भाईयों बहनों माताओं सम्मानीय बुजुर्गों से आशीर्वाद देने की अपील की गई । वही रविवार 10 जुलाई को उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में भी प्रीति संजीव सूरी और उनके स्वतंत्र पार्षद उम्मीदवारों सहित समर्थकों का जुलूस विश्राम बाबा से प्रारंभ हुआ तथा बाबा नारायण शाह गेट से सुधार न्यास कालोनी होते हुये सत्संग भवन के सामने से तांगा स्टैंड होकर मेन बाजार तक पहुचा ।