बडवारा पुलिस नें गाँजा का परिवहन करते तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार , कब्जे से 50 किग्रा व आर्टिका कार जब्त

0

बडवारा पुलिस नें गाँजा का परिवहन करते तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार , कब्जे से 50 किग्रा व आर्टिका कार जब्त

कटनी ॥ पुलिस द्वारा नारकोटिक्स कार्यवाही के अंतर्गत थाना बडवारा पुलिस नें गाँजा का परिवहन करते तीन शातिर आरोपियो को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किग्रा. गाँजा कीमत लगभग 500000 रूपये व आर्टिका कार कीमत लगभग 700000 रूपये कुल कीमती 12,00,000 रूपये की गई जप्ती की गई । दिनाँक 09.07.2022 को ग्राम लखाखेरा बायपास एन.एच. 78 पर वाहन चैकिंग के दौरान विलायतकला तरफ से कटनी की ओर आ रही एक नीले रंग की अर्टिका कार जिसका नंबर MP 21 CB 0744 को रोक कर चेक किया तो उक्त वाहन को वाहन चालक मोहम्मद फहीम पिता शहीद बख्श उम्र 28 साल निवासी ग्राम आमा पोस्ट आमा थाना शाहनगर जिला पन्ना निवासी एवं
विवेक मिश्रा पिता स्व . शिवकुमार मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बुडवा थाना बाणसागर जिला शहडोल और सुमित सेन पिता वैधनाथ सेन उम्र 26 साल निवासी आदर्श नगर बरा थाना कुजूर जिला रीवा कों रोककर पूछताछ की गई व्यक्तियो की गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत हुई एवं उनके हावभाव एवं चेहरे से घबराहट परिलक्षित हो रही थी जो अर्टिका कार नंबर MP 21CB 0744 को चेक करने पर कार के अंदर से मादक पदार्थ गांजे जैसी तेज गंध आ रही थी चालक मोहम्मद फहीम से कार की डिग्गी खुलवाकर अंदर चेक करने पर पीछे डिग्गी मे खाकी रंग के सेलोटेप मे लिपटे हुए 50 पैकिट रखे पाये गये प्रत्येक पैकेट 1 किग्रा . कुल गाँजा 50 किग्रा . होना पाया गया उक्त आरोपियो के कब्जे से 50 किग्रा . मादक पदार्थ गाँजा एवं अर्टिका कार नंबर MP 21 CB 0744 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र . 362/2022 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाई की गई । इस कार्यवाई मे बडवारा थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , उनि अनिल पाण्डेय , उनि के . के . सिंह , प्र . आर . रघुबीर सिंह नरेन्द्र मिश्रा , विजय चढ़ार आर . अभय यादव , संतोष यादव , नंदकिशोर पटेल
सायबर सेल प्रभारी उनि उदयभान मिश्रा , आर . प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed