माधवशाह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार और हो रहा आधुनिकरण , जन-जन की सेवा में सदा तत्पर
माधवशाह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार और हो रहा आधुनिकरण , जन-जन की सेवा में सदा तत्पर

कटनी ॥ हरिराया संत सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से बाबा माधवशाह चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर आधुनिकरण नित हो रहा है। बाबा माधवशाह चिकित्सालय जन-जन की सेवा में सदा तत्पर एवं अग्रणी हैं, अस्पताल में न्यूनतम जांच शुल्क एवं खून व पेशाब की जांच, साथ ही दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, नैच्यूरोपैथी की आधुनिक सुविधाओं का लाभ आमजन ले रहे हैं। इसी कड़ी में परम श्रद्धेय सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की अपार दया महर में बाबा माधवशाह चिकित्सालय, माधव नगर में अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा 29 अगस्त 2022 को आरंभ हो गई है। आमजन की सेवा, परमार्थ के लिए चिकित्सालय में लेप्रोस्कॉपी सर्जरी से, गॉल ब्लैडर (पित्त की थैली), पेल्विस, अपर एवं लोवर जी आई ट्रैक्ट, थोरेक्स सर्जरी, अपेंडिक्स, हर्निया के साथ बड़ी एवं छोटी आंत का सफल ऑपरेशन संभव है। इस अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से कटनी, माधव नगर एवं आसपास के गांवों कस्बों के लोगों को कम दरों पर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रबंधन कि आमजन से अपील है कि जरूरतमंद मरीज इसका लाभ लें एवं अन्य लोगों को भी अवगत कराएं।