यातायात नियमों का करेंगे पालन, सुरक्षा के उपाए बरतने लोगों को करेंगे जागरूक,सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ली शपथ
यातायात नियमों का करेंगे पालन, सुरक्षा के उपाए बरतने लोगों को करेंगे जागरूक,सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ली शपथ
कटनी, रीठी। देशभर में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 दिसंबर शुक्रवार को सुबह करीब 11बजे इस सड़क सुरक्षा अभियान का समापन किया गया। इस दौरान रीठी के सभी शासकीय व शासकीय संस्थानों व विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों ने सामूहिक रूप से सड़क हादसों को रोकने और सुरक्षा के उपाय बरतने की शपथ ली। सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दोहराया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने स्वजन से पालन कराएंगे एवं करवाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगें। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। हम हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
गौरतलब हैं कि सड़क सुरक्षा शपथ का मुख्य उद्देश्य समाज में यातायात नियमों की जागरूकता फैलाई जा सके। जिसको लेकर रीठी के विभिन्न स्थानों,संस्थाओं में सड़क जागरूता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।