छात्रा फांसी में झूली
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय स्थित न्यू ज्वालामुखी कालोनी निवासी नरेंद्र साहू की पुत्री भावना साहू
ने अज्ञात कारणों से घर पर फांसी के फंदे में झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है कि केन्द्रीय
विद्यालय में 10 वीं में अध्ययनरत नाबालिग युवती ने उस समय घर पर आत्मघाती कदम उठाया है, जब परिजन
अन्यत्र गए हुए थे। 16 वर्षीय नाबालिका ने किन कारणों से आतमघाती कदम उठाया है, फिलहाल साफ नहीं है। सूत्रों
की मानें तो परिजन जब घर आये और उन्होंने इन परिस्थितियों में बेटी को देखा तो आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे
उतारे और बिना देर किए इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, परन्तु दुर्भाग्य से उस समय तक केंद्रीय विद्यालय
की होनहार छात्रा भावना ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग आदि कायम कर मृत बेटी का
पीएम आदि कराया है और घटना सम्बन्ध में तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना से पूरा परिवार शोक संतप्त है। छात्रों
का आत्मघाती कदम उठाना बड़ा सवाल है ,इसके अलावा अभी हाल में पाली थाना अंतर्गत स्थानीय बालक छात्रावास
में भी नवम्बर के आखरी सप्ताह में बारहवीं के छात्र शनि पिता बृजेश वंशकार उम्र 17 वर्ष निवासी कौडिय़ां ने होस्टल
में ही आत्मघाती कदम उठाया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। ज़रूरी है कि विद्यालयीन छात्रों पर सिर्फ शिक्षा का
बोझ देना ही ठीक नही है, बल्कि बच्चों के बर्ताव, उनकी मानसिक स्थिति और उनकी खुशी जैसी दूसरी चीजों पर भी
शिक्षक एवं परिजनों को विशेष तौर से ध्यान देने की जरूरत है।