भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक 17 दिसंबर को कटनी में, मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और कार्यसमिति के सदस्य बैठक में लेगे हिस्सा

0

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक 17 दिसंबर को कटनी में, मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और कार्यसमिति के सदस्य बैठक में लेगे हिस्सा

कटनी ॥ कटनी के इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है कटनी में 17 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई केंद्रीय मंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यसमिति के सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे । जिसकी तैयारियों का जायजा लेने कटनी पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 17 दिसंबर को कटनी में आयोजित होगी और इस बैठ्ठक में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा वा केंद्रीय मंत्रियों सहित 220 सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे, 5 चरणो में बैठक संपन्न होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी “टण्डन” ने बताया की पहली बार कटनी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरवमयी क्षण है जब पार्टी की यह अति महत्वपूर्ण बैठक कटनी में होने जा रही है। भाजपा के समस्त कार्यकर्ता प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए सभी वरिष्ठ आगन्तुकों के स्नेह और आशीर्वाद लेने के लिए पूरे उत्साह ऊर्जा के साथ जुटेंगे। जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी भी शामिल होंगे। जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है सब जोश में है रुकने की भोजन की व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed