संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएं संविदा कर्मियों ने मंदिर पहुंचकर अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएं
संविदा कर्मियों ने मंदिर पहुंचकर अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन
कटनी, रीठी। बीते पन्द्रह दिसंबर से विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गई हैं। तो वहीं क्षेत्र के कई आरोग्य केंद्रों में ताले लटक गये हैं। शुक्रवार को हड़ताल के दूसरे दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी अंतर्गत पदस्थ सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों संबंधी ज्ञापन पत्र रीठी बीएमओ को सौंपा है। देखा गया कि रीठी ब्लॉक में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को एक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए सभी हड़ताली रीठी नगर के न्यू कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे और मातारानी के श्रीचरणों में आवेदन रखकर मांगें पूरी कराए जाने की प्रार्थना की। साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। बताया गया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी मुख्य रूप से नियमितिकरण व बहाली की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ रीठी संघ के निकेश कंदेले, रियाज खान,मनोज साहू, नीलेश साहू, लक्ष्मी मिश्रा, ऋतु पाल, भारती धामगाय, ज्योति श्रीवास्तव, नीलू सिंह, वंदना दहायत, रीना मेरीदास, अपेक्षा दुबे, पुष्पा प्रजापति, उमा बर्मन, गोपाल शर्मा, नारायणी बर्मन, मीना बड़करे, कल्पना पटेल, श्रद्धा सिंह, रिंकू कश्यप, राजनंदिनी चौधरी सहित अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।