सीएम हेल्पलाइन की तो काट दी घर की लाइन

0

एई ने फंसता देख कहा हुई गलती

शहडोल । प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सीएम हेल्पलाइन का प्रशासन के नुमाइंदे किस तरह से पालन
कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण जिले के ब्यौहारी में देखने को मिला, जहाँ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना एक
व्यक्ति को इतना महंगा पड़ा कि उसे दो रात अंधेरे में गुजारना पड़ा। शिकायत वापस लेने के बाद उसे पुन: बिजली
नसीब हो पाई। दरअसल एक व्यक्ति को एमपीईबी विभाग द्वारा गलत तरीके से बिजली कनेक्शन देने के दौरान
पड़ोसी के तमाम शिकायतों के बाद कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज शिकायतकर्ता राकेश ने सीएम हेल्पलाइन में
शिकयत दर्ज कराई तो, एमपीईबी के एई नाराज हो गए और उस शख्स के घर की बिजली कटवा दी। दो दिन बिन
बिजली के परिवार को रात गुजारने के बाद शिकायत वापस लेने पर पुन: बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। एई
द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर आपत्ति जताते हुए बिजली काटने का वीडियो सोशल मीडिया में
जमकर वायरल हो रहा है। अब खुद को फंसता देख एई ने कहा गलती हो गई।
जिले के अंतिम छोर स्थिति ब्यौहारी के वार्ड नम्बर-09 ब्लाक आफिस के पास रहने वाले राकेश नामदेव ने पड़ोस में
रहने वाले उसी नाम के राकेश नामदेव को बिना सही डॉक्यूमेंट के बिजली कनेक्शन दिए जाने की एमपीईबी सहित
तमाम सम्बंधित विभागों में शिकायत दर्ज कराई थी, इसके साथ ही एमपीईबी कार्यालय में इस संबंध में आरटीआई
के तहत जानकारी भी मांगी, तो विभाग द्वारा यहां रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने पर जानकरी नहीं दिया गया, जिससे
निराश राकेश ने एक बार फिर मामले की चार शिकायत सीएमहेल्प लाइन में दर्ज कराई।
म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कम्पनी केंद्र ब्यौहारी में पदस्थ एई आकाश राज को नागवारा गुजरा
और उन्होंने 14 दिसम्बर को राकेश के घर की बिजली कनेक्शन कटवा दी, जिससे राकेश का परिवार दो दिन-रात
बिना बिजली के गुजारी और मदद की गुहार लगाने राकेश का परिवार एई के कार्यालय जा पहुंचा, जहां एई से बिजली
काटे जाने का कारण पूछा तो साहब ने चौकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि चार बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत
क्यों किये हो, उनके इस गैर जिम्मेदाराना जवाब को उस शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इतना सब के बाबजूद जब राकेश ने 3 सीएम हेल्प लाइन की शिकायत
वापस ली, तब जाकर उनका बिजली कनेक्शन वापस जोड़ा गया।
आरोपो में घिरे म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड केंद्र ब्यौहारी आकाश रॉज कैमरे के सामने कुछ भी
कहने से मना कर दिया, लेकिन मोबाइल फोन में चर्चा के दौरान कहना है कि इनके मकान में एक व्यक्ति रह रहा है,
उसको खाली कराने के लिए विद्युत विभाग व नगरपालिका दोनो के विरुद्ध कई बार सीएम हेल्पलाइन शिकायत
किया है। चार शिकायत एक्टिव है। सीएम, कलेक्टर सभी इसको रिव्यु करते है। संख्या के आधार पर हम लोग पर
भी कार्यवाही हो जाती है। कोई एक शिकायत जाग्रति रखे और जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें काट छाट कर प्रस्तुत
किया जा रहा है। बिजली कटवा कर मैंने ये गलती की ऐसा नही करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed