थाना द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

शहडोल। थाना अमलई द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय व पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा के द्वारा जारी जेंडर
कैंपेन कार्यक्रम व महिला ऊर्जा डेस्क के तत्वाधान में डायल 100, महिला ऊर्जा डेस्क, आकस्मिक जंहेल्प लाइन 112,
महिला हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर सुरक्षा हेल्प लाइन 1930 का प्रचार प्रसार, उपयोगिता,
की जानकारी सांझा कर महिला सुरक्षा, सम्मान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत डी.बी.एम. स्कूल अमलई के प्ले
वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर उप. विद्यार्थी गणों, पालक, अभिभावक व शिक्षक गणों विद्यालय स्टाफ के
बीच और में विस्तृत जानकारी हेल्प लाइन नंबर, सायबर ठगी से बचाव, नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने, सुरक्षित समाज
के निर्माण अच्छा नागरिक बनने व उच्च शिक्षा, कैरियर, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतू जानकारी के सम्बन्ध में
जागरूकता कार्यक्रम किया गया है। नेशनल जेंडर कैंपेन अवैयरनेस से जुड़ी जानकारी सभी के साथ सांझा की गई।
***************