दारसागर हॉट बाजार में शैला नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
ग्राम पंचायत के ग्रामीण सहित सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
अनूपपुर:- जिले के कोयलांचल क्षेत्र के आदिवासी अंचल ग्राम पंचायतों में शैला नृत्य विलुप्त होने के कगार पर चला गया था जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत दार सागर के युवा सरपंच ने अनूठा पहल करते हुए शैला नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत दारसागर शिवलहरा धाम स्थित हॉट बाजार मे किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सोहीबेल्हा ग्राम पंचायत पोड़ी तथा ग्राम पंचायत दारसागर शैला नृत्य करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सोहीबेल्हा तथा दूसरे स्थान पर ग्राम पंचायत पोड़ी ने बाजी मारी। बांसुरी वादक सुरेंद्र सिंह श्याम ने अपनी बांसुरी के धुन में सभी को मदमुक्त कर दिया। जीते हुए प्रतिभागियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम मे ये रहे उपस्थित– दारसागर सरपंच पाल सिंह जनपद सदस्य राधा सिंह न्यायाधीश शिवलाल केवट शिक्षक विजय सिंह आरके वर्मा देवेंद्र वर्मा अनिल कुमार जितेंद्र सिंह हीरा सिंह राजेश शुक्ला सरपंच संघ के अध्यक्ष शिवभान सिंह रानी पनिका कुंवर लाल प्रजापति सरपंच चोड़ी धर्म सिंह मार्को सोहीबेल्हा सरपंच सीताराम बाडीखार सरपंच रामखेलावन सिंह पकरिहा सरपंच संतोष सिह एडवोकेट अमृतलाल केवट नागेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।