कोरोना संक्रमण की संभावित स्थि्ति से निपटने जिला अस्पताल मे आयोजित की गई मॉकड्रिल बैठक ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें कोरोना संक्रमण के प्रहार से बचाव की तैयारियों की दी जानकारी

0

कोरोना संक्रमण की संभावित स्थि्ति से निपटने जिला अस्पताल मे आयोजित की गई मॉकड्रिल बैठक ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें कोरोना संक्रमण के प्रहार से बचाव की तैयारियों की दी जानकारी

कटनी ॥ कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे के बीच कटनी जिला चिकित्सालय में मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारियों का जानकारी ली गई । कोरोना संक्रमण की संभावित स्थिति से निपटने जिले में उपलब्ध संसाधनों और उनका समुचित उपयोग सुनिश्चित करने तथा जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन कार्यालय मे मॉकड्रिल बैठक आयोजित हुई।
डॉ ० यशवंत वर्मा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ ० समीर सिंघई जिला टीककरण अधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य जिले मॉकड्रिल के अंतर्गत जिले की पूरी व्यवस्था की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई व पीएसए प्लांट का निरंतर कार्यशीलता सुनिशिचित की गई । जिले में कोविड -19 नियंत्रण के लिये वर्तमान में 103 बिस्तर विभन्न संस्थाओं में उपलब्ध है । 95 आक्सीजन सुविधा , 21 आईसीयू बेड , 14 वेन्टीलेटर , 371 प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की जायेंगी । जिले में एक एलएमओ प्लांट दो पीएसए प्लांट क्रियाशील है । 6 आक्सीजन कान्सन्ट्रेटर 522 आक्सीजन सिलेण्डर , टेली मेडिसीन व नियंत्रण कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध हैं । उपकरणों को क्रियाशील बनाते हुये आवश्यक औषधियों की समुचित मात्रा की उपलब्धता सुनिशिचित करने की जानकारी दी गई ।

 

सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा नें जानकारी मे बताया कि शासकीय अस्पतालों में मॉकड्रिल बैठक का आयोजन कर यह भी जांचा गया कि अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, डॉक्टर, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या कितनी है। अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन कितनी मात्रा में उपलब्ध है, आईसीयू में कितने बेड हैं। अस्पतालों में सुविधाएं कितनी हैं और स्टाफ कितना है। आयोजित हुई मॉकड्रिल बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध एंबुलेंस, कोविड लैब, जांच के लिए किट की उपलब्धता, आवश्यक दवाईयां, आक्सीजन सिलेंडर के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर कुल किए गए वैक्सीनेशन के प्रतिशत की समीक्षा कर वैक्सीनेशनके लिए कॉल सेंटर की स्थापना कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा वैक्सीनेशनसे छूटे लोगों को कॉल करने निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed