अतिक्रमण हटाने पर वार्ड वासियों ने गमला भेंट कर कलेक्टर को दिया धन्यवाद
कलेक्टर ने 24 घंटे के अंदर शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटवाया
शहडोल।कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शंकर टॉकीज शहडोल के सामने शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को 24 घंटे के अंदर हटवाया। उक्त शासकीय भूमि में असामाजिक तत्वों द्वारा कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा किया गया था।गौरतलब है कि शंकर टॉकीज शहडोल के आसपास रहने वाले वार्ड वासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि शंकर टॉकीज के सामने असामाजिक तत्वों की जमघट लगी रहती है, जिससे वार्ड वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा वहां साफ सफाई एवं स्वच्छता का भी अभाव है, आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों की बीमारियों से ग्रसित होने की रहती है। जिसका अतिक्रमण कलेक्टर ने हटवाया।इस हेतु वार्डवासी श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती नीतू सैनी, विवेक गुप्ता एवं शुभम सिंह द्वारा ने कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य को धन्यवाद दिया। इस दौरान श्रीमती रंजना सिंह द्वारा कलेक्टर को फूलों का गमला भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि कपड़े के पुराने जींस, सीमेंट, रेत इत्यादि से मेरे द्वारा यह गमले बनाए गए हैं जिसमें पुष्प लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि मैं पुराने टायर एवं एलईडी के माध्यम से मोहल्ले का सौंदर्यकरण करती हूं तथा स्वच्छ पर्यावरण हेतु सहभागिता निभाती हूं, जिसकी कलेक्टर ने प्रशंसा की।