अंकित दुबे के विरुद्ध धारा 151जा फौ के तहत कार्यवाही की गई

गिरीश राठौर
अनुपपुर/जीआरपी चौकी अनूपपुर से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी दिन बुधवार को 1:00 बजे दोपहर नर्मदा एक्सप्रेस के समय पर प्लेटफार्म नंबर एक अमलाई छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम अंकित दुबे पिता सुशील दुबे 28 वर्ष निवासी भूत बंगला के पास कटनी का रहने वाला बताया यात्रियों को लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू था भीड़ इकट्ठा होने पर ड्यूटीरत आरपीएफ स्टाफ द्वारा समझाइश दिए जाने पर स्वयं लड़ने पर उतारू हो गया तथा अशांति का माहौल पैदा किया जिसे आरपीएफ द्वारा चौकी जीआरपी अनूपपुर लाया गया जिसके विरुद्ध धारा 151जा फौ के तहत कार्यवाही की गई आरोपी के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी एवं माधवनगर थाना में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं इस कार्यवाही के दौरान स ऊ नि पदमधर प्रसाद पयासी, प्र आ बृजनारायण तिवारी आर आकाश शुक्ला आर सुशांत पटेल म आर प्रीति विश्वकर्मा का सहयोग रहा बाद वैधानिक कार्यवाही के एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया ।