भाईगिरी पर उतारू नेता पर दर्ज हुई एफआईआर

अमलाई। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बकहो के नवोदित भाजपा नेता महेन्द्र सिंह उर्फ संजय एवं उसके अन्य
साथियों के खिलाफ अमलाई पुलिस ने मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया है। घटना के संदर्भ में
शहडोल पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि ओरियंट पेपर मिल में पॉवर हाउस सेक्शन में ऑपरेटर के पद
पर कार्यरत विजय नापित के साथ कथित बदमाशों द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और उसका सर फोडऩे की शिकायत
मिली थी, पुलिस ने पीडि़त विजय नापित की शिकायत पर महेन्द्र उर्फ संजय सिंह के साथ मम्मू, अयोध्या राय, ओम
प्रकाश, पिंकी सोनी, धर्मेन्द्र दुबे व महेन्द्र शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 506 व 34 भादवि के
तहत अपराध कायम किया है। गौरतलब है कि बीते माहों में नवगठित नगर परिषद बकहो में हुए चुनावों के दौरान
भारतीय जनता पार्टी ने इसी नवोदित भाजपा नेता महेन्द्र सिंह उर्फ संजय की पत्नी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
बनाया था, यह अलग बात थी कि स्थानीय जनता और निर्वाचित पार्षदों ने संगठन के इस फरमान को एक सिरे से न
सिर्फ नकार दिया, बल्कि चुनाव में हार का मुंह भी देखना पड़ा था।