मातृ सहयोगिनी समिति द्वारा किया गया निरीक्षण

शहडोल। जिले की जयसिंहनगर जनपद की ग्राम पंचायत चंदेला में मातृ सहयोगिनी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
एवं सदस्यो के द्वारा आदर्श आंगनवाडी केन्द्र भर्री टोला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें अध्यक्ष
श्रीमती सावित्री सिंह कंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती फूलबाई सिंह गोंड, सदस्य श्रीमती मलुकिया बैगा, श्रीमती कौषिल्या
साहू, श्रीमती मुन्नी बाई बैगा, श्रीमती सुषीला साकेत , श्रीमती मानवती बैगा उपस्थित रहे।
निरीक्षण में आंगनवाडी केन्द्र प्रभारी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका से आश्वयक जानकारी ली गई, प्रथम
गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को होने वाली समस्याओं, समय से स्वास्थ्य
परीक्षण व टी.एच.आर का वितरण, एक होम रााशन, समय पर टीकाकरण, लाडली योजना का लाभ दिलाये जाने, व
रेडी टू ईट 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को मीनू के आधार पर भोजन व नास्ता समय पर दिलाये जाने संबंध में चर्चा
किया गया एवं पूरक पोषण आहार अन्तर्गत 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक षिक्षा के लिए नियमित
आंगनवाडी केन्दों में लाने के निर्देश दिये गये, साथ ही आंगनवाडी केन्द्रों को स्वच्छ साफ-सुथरा रख-रखाव के बारे में
आवश्यकतानुसार निर्देश दिये गये।