मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
शहडोल। शंकर टाकीज स्थित शंकर नाला के पास मंदिर के निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया। रविवार को वार्ड नंबर 10 शंकर टाकीज के सामने भगवान शिव मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ। शंकर मंदिर के भूमिपूजन की नींव नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम की पहली ईंट स्वयं रखी। तत्पश्चात् भूमि पूजन, शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथिजनों का तिलक लगाकर, फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। नपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंदिर के निर्माण से वार्ड के लोग लाभान्वित होंगे। वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली ने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है। मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अमित दुबे, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेत्री सुमन लता अग्रवाल, भाजपा नेता विनोद महाजन, राम लखन गुप्ता, रणजीत ठाकुर, सुनील सिंह, रवि पटेल, नीतू शैनी, रंजना सिंह, हरीष सिंह, अनिल तिवारी, शुभम सिंह, हीरा लाल गुप्ता, विनय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी,गोपालदास बंसल आदि मौजूद थे।