6 सूत्रीय मांगों कों लेकर एनएसयूआई छात्र नेता के नेतृत्व मे सैकड़ों ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

6 सूत्रीय मांगों कों लेकर एनएसयूआई छात्र नेता के नेतृत्व मे सैकड़ों ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बड़वारा विधानसभा की प्रमुख मांगे :- स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था, रेलवे अंडर ब्रिज एवं बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की मांग सहित अवैध रेत उत्खनन को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बड़वारा/कटनी॥ जिले के बड़वारा इलाके में निरंतर अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी है रेत माफिया नदी का सीना छलनी कर आपदा को आमंत्रण देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हालांकि की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन की जानकारी समाचार पत्र और मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुँच ही जाती है । गत शनिवार को बड़वारा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में बड़वारा कांग्रेस विधायक के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन सौपा है। वही क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर भी बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। कांग्रेस युवा नेता एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़वारा क्षेत्र के खरहटा,इमलिया,गुणा सांधी, देवरी ग्राम के महानदी घाट में रेत माफिया के द्वारा तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर पोपलिंग मशीन लगाकर नदी का सीना छलनी किये जा रहे है जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग को की गई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।

नही है स्थाई बस स्टैंड

बड़वारा मुख्यालय में करीब 1500-1600 छात्र एवं यात्री रोजाना आवागमन करते हैं लेकिन यात्रियों के लिए स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है

रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाने की मांग

इसके अलावा सलैया ठुठिया ग्राम में तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार के द्वारा शुरू कर दिया गया है जिसमें ठुठिया ग्राम के ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करके मुख्यालय से जुड़ते हैं। जल्द रेलवे अंडर ब्रिज बनाया जाए।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की कमी

बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर न होने के कारण प्रसव कराने गर्भवती महिलाओं को निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही डॉक्टरों की कमी के कारण बड़वारा अस्पताल में अव्यवस्थाओं के बीच मरीजों को उपचार कराना पड़ रहा है बड़वारा में व्यवहार न्यायालय ना होने के कारण क्षेत्र के लोगों को छोटे से मामले के लिए भी जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संदीप सिंह , माधव तिवारी ,अहिवरण सिंह, कुलेंद्र रैदास ,मनीष राय , ताहिर अंसारी , राहुल चौधरी, अवध यादव , दीपक कुशवाह, मनोज चौधरी , कैलाश कोल सोखी लाल प्रदीप , शिवम सिंह , अतुल सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed