*जमुना वन परिक्षेत्र से अभी-अभी भालूमाड़ा थाना के समीप से वन प्राणी भालू पसान गांव की ओर जाते देखा गया*..

गिरीश राठौर
* ब्रेकिंग न्यूज़ *
रात्रि में घर से बाहर ना निकले
अनूपपुर/ जमुना वन परिक्षेत्र से कुछ देर पहले भालूमाड़ा थाना के समीप से वन प्राणी भालू पसान गांव की ओर जाते देखा गया जिसकी जानकारी भालूमाड़ा प्रभारी श्री अजय सिंह पंवार ने क्षेत्र तत्काल उपरोक्त मामले की जानकारी कोतमा वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई, मौके पर पहुंचा वन विभाग का अमला, वन प्राणी भालू की सर्चिंग जारी, नगर वासियों से विनम्र अपील रात्रि में घर से बाहर ना निकले और अगर बहुत ही जरूरी है तो निकलते समय रहे सावधान*। और भालू कहीं दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत वन विभाग एवं भालूमाड़ा पुलिस को शीघ्र दे