16 से 18 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में जनदर्शन कार्यक्रम के तहत विधायक संजय पाठक करेंगे जनसंवाद,शिकायतों एवं समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण के होगे प्रयास
16 से 18 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में जनदर्शन कार्यक्रम के तहत विधायक संजय पाठक करेंगे जनसंवाद,शिकायतों एवं समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण के होगे प्रयास
कटनी । विधायक संजय पाठक तीन दिवसीय 16 से 18 जनवरी तक सघन जनसंपर्क के तहत विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आमजनों से संवाद करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी लेंगे श्री पाठक लगातार इसी तरह लगातार विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर जनता से सीधे मिलकर उनसे संवाद करते रहते है।
तीन दिवसीय जनदर्शन कार्यक्रम के तहत श्री पाठक जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनता से कार्यों से सीधे जुड़े शासकीय विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी इस दौरान उपस्थित रहने के लिए उच्च अधिकारियों के माध्यम से बोला गया है जिससे जिस जगह आम जनता दौरे के दौरान विधायक श्री पाठक को अपनी मांगों समस्याओं को बताएं उसी जगह अधिकारी उन विषयों को जाने सुने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दें जिससे जनता जनार्दन को तत्काल लाभ प्राप्त हों सके। इस दौरान 16 जनवरी को खितौली मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरा,बगदरी,जगुआ एवं बम्होरी ग्रामों में 17 जनवरी को बरही मंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम बुजुबुजा (क्रिकेट टूर्नामेंट में),झिरिया व खिरहनी में एवं 18 जनवरी को कैमोर में जनसंवाद के साथ साथ सामाजिक संस्था तपस्या ग्रुप द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।