सीएमओ की स्थायी पदस्थापना को लेकर पालिका अध्यक्ष ने लिखा था पत्र नये सीएमओ आज संभालेंगे कार्यभार

0

गिरीश राठौर

अनूपपुर- जिले की नगर पालिका परिषद बिजुरी में लंबे समय से खाली पड़ी मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कुर्सी पर प्रभारी सीएमओ के माध्यम सेनगरीय निकाय विभाग एवं जिला प्रशासन काम चलाने का प्रयास कर रहा है लेकिन यह प्रयास विफल साबित हो रहा था और यहां पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी की स्थायी तौर पर नियुक्ति ना होने से शासन की योजनाओं का कार्य लगभग बंद पड़ा सा पड़ा हुआ था तो वही बिजुरी नगर के विकास की गति पर विराम लगा हुआहै, ऐसी स्थिति में नवीन परिषद के गठन के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी की स्थाई नियुक्ति ना होना परिषद के लिए हर कार्य कठिन हो गया है, जिसे देखते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सहिबन पनिका ने सत्येंद्र सिंह अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास भोपाल को पत्र लिखते हुए बिजुरी नगर पालिका में स्थाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना किए जाने की मांग की गई थी ।पत्र के माध्यम से उल्लेख किया गया था कि

नगर पालिका परिषद का निर्वाचन माह सितम्बर 2022 में सम्पन्न होने के पष्चात नव निर्वाचित परिषद निकाय में पदांकित है। नगर पालिका परिषद बिजुरी में विगत 4 माह से मु.न.पा.अधि. के पदस्थापना नहीं होने से नगर के विकास कार्य पूर्णत बाधित है। परिषद के प्रथम सम्मेलन में पारित निर्णयों के अनुपालन में निकाय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना के अभाव में गरीबों के हित की शासकीय योजनाएं प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान, संबल कार्ड बनना रुके हुए है। निकाय के निर्वाचन पष्चात आदित्य प्रकाश द्विवेदी नायब तहसीलदार बिजुरी का तथा श्री द्विवेदी के स्वास्थ्योपचार में अवकाश में जाने पर श्रीमती सुषमा मिश्रा मु.नु.पा.अधि.न.परि. बरगवां (अमलई) एवं न.परि बकहो के साथ न.पा.परि. बिजुरी का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। श्रीमती मिश्रा सप्ताह में एक दिवस ही कार्य पर उपस्थित हो पाती है। मप्र शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक 6164/914426/2022/18-1 भोपाल दिनांक 02 दिसम्बर 2022 द्वारा प्रेम कुमार सुमन मु.नु.पा.अधि. का स्थानातंरण नगरपालिका परिषद मंदसौर से नगरपालिका परिषद बिजुरी के लिये होने के पष्चात भी आज दिनांक तक नगर पालिका परिषद बिजुरी में उपस्थिति नहीं दी गई। निकाय के प्रतिनिधि मंडल ने माह दिसम्बर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पदस्थापना किए जाने की मांग मंत्रालय नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के समक्ष की थी आश्वासन के उपरांत आज बिजुरी मे स्थाई मु.न.पा.अधि. की पदस्थापना के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीप्रेम कुमार सुमन आज पदभार ग्रहण कर सकते हैं। नगरपालिका परिषद बिजुरी के कामकाज संचालन हेतु म.प्र. शासन से स्थाई मु.न.पा.अधि. की पदस्थापना करने की मांग शीघ्र की गई थी जिससे कि नगर का विकास एवं शासन की योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed