ग्राम सिंदरी में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश
(अनिल तिवारी-7000362359)
शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंदुरी में अभी से कुछ देर पहले 27 से 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की खबर है घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है वहीं इस संदर्भ में जो जानकारी अभी तक सामने आई है महिला का शव सड़क के किनारे औंधे मुंह गिरा पड़ा हुआ है महिला ने साड़ी तथा उसके ऊपर स्वेटर पहना हुआ है महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो चुकी है यही नहीं महिला कौन है और उसकी मौत कैसे हुई यह भी अभी जांच के विषय है फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा तथा अन्य जांच शुरू किए जाने की बातें कहीं गई है पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर ना सको यहां से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज ना हमारी प्राथमिकता है इधर यह खबर आसपास के क्षेत्र में जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं फिलहाल समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है आगे की जानकारी प्रतीक्षित है मौके पर कोतवाली से उप निरीक्षक सुभाष दुबे,वैष्णवी पाण्डेय, एसएसआई कामता पयासी, 100डायल मौजूद है।