पंचायत भवन में युवक ने किया सचिव पर जानलेवा हमला

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Shrisitaram patel- 9977922638
पंचायत भवन में युवक ने किया सचिव पर जानलेवा हमला
मनचाहा कार्य नही हुआ तो तोड दी मोटर सायकल
ग्रामीणों के हस्ताक्षेप से सुरक्षित बचा सचिव का जीवन
मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली का
पंचायतों में शासन की योजनाओं के क्रिन्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सचिव भी अब सुरक्षित नही है, नियमों व भुगतान प्रक्रिया को न समझने वाला शराबी किस्म के व्यक्ति द्वारा मनरेगा के तहत् हुए कार्य की मजदूरी भुगतान में विलंब होने के कारण सचिव व रोजगार सहायक के साथ गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह सचिव अपनी जान को बचाया तो उन्होने पंचायत भवन के बाहर खडी गाडी को ही नस्तोनाबूत कर दिया।
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत बकेली में पदस्थ सचिव मनोज पटेल प्रतिदिन की भांति 16 जनवरी को अपने कार्यालयीन समय पर पंचायत भवन पहुंच कर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन व ग्रामीणों की समस्याओं का हल करने पहुंचे थे, तांकि ग्रामवासियों को तय समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके, व पंचायत अंतर्गत होने वाले विकास कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके, लेकिन उन्हे नही बता था कि अचानक उन पर हमला कर दिया जायेगा और गाडी को तोड-फोड दिया जायेगा, उन्होनें शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पंचायत भवन के अंदर अपने आप को सुरक्षित कर लिया, लेकिन अपराधियों जैसे व्यवहार करने वाले कुछेक व्यक्तियों के द्वारा शासकीय भवन के खिडकी व दरवाजे में पत्थर मारते हुए तोडने की कोशिश भी की।
पुलिस को दी सूचना
सचिव के द्वारा अपने साथ हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार और जानलेवा हमले के प्रयास को देखते हुए उन्होने कमरे के अंदर से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर सचिव मनोज पटेल को सुरक्षित निकाली, हालांकि तब तक तोड-फोड करने वाला शराबी भाग चुका था। इतना ही नही ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को भी फोन के माध्यम से गाली-गलौच करते हुए अभद्रता किया गया था, जिसके बाद कोतवाली पहुंच कर उन्होने उनकी शिकायत की, जहां पुलिस धारा 294, 353, 427 के तहत मामला पंजीबद्व करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है।
शासन स्तर से था भुगतान विलंब
पंचायत में वाले वाले कार्य में भुगतान की प्रक्रिया अलग-अलग होती है, जहां मनरेगा के मजदूरी भुगतान में विलंब हो जाता है, लेकिन घटना करना वाले व्यक्ति के प्रक्रिया समझ से परे था, जबकि उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर या शिकायत देकर भी समस्या का निपटारा किया जा सकता था, लेकिन उसने सीधे मारपीट शुरू कर दिया। गौरतलब हो कि पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें ग्राम बकेली का संजीव केवट पिता वीरन केवट भी काम किया है, जिसका 64 दिन का मजदूरी जाब कार्ड के माध्यम से भेज दिये है। 15 दिन का शेष रह गया है, जिसका डिमाण्ड लगा हुआ है।
आते ही शुरू कर दी गुंडा-गर्दी
16 जनवरी को ग्राम पंचायत बकेली में बाउण्ड्री के अंदर बैठकर सचिव के द्वारा कार्य किया जा रहा था, उनके साथ में मोबलाईजर पूनम सिंह भी उपस्थित थी तथा गांव के कृष्णकुमार केवट, रामजस पटेल, दीपक पटेल आदि लोग भी मौजूद थे, दोपहर करीब 1 बजे गांव का ही संजीव केवट पंचायत में आकर भद्दी भद्दी गाली देने लगा और बोला कि मेरा मजदूरी का पैसा क्यो नही देते हो इतने दिन तक काम किया हूं। तब सचिव ने बोला कि आपके मजदूरी की राशि का डिमाण्ड में लगा दिया गया है अभी नहीं आया है। जब आयेगा तो आपके खाता में आ जायेगा। सचिव के इतना कहने पर वह मारने के लिए दौड़ा तब सचिव ने अपना रिकार्ड लेकर पंचायत भवन के अंदर घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तब वह बाहर खड़ी मोटर सायकल होण्डा एसपी 125 क्रमांक एम.पी. 65 एमएस 1280 को पत्थर उठाकर तोड़ फोड़ कर दिया, जिससे पूरी तरह से मेरी मोटर सायकल छतिग्रस्त हो गया है।
सीईओ को लेना होगा संज्ञान
जिलेभर की ग्राम पंचायतों में ऐसे अनेक असामाजिक तत्व मिल जायेंगे, जिन्हे समझाना ही नही बल्कि समझना भी मुश्किल होता है, ऐसे में अगर सचिवों पर जान लेना हमला होने लगेगा तो शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन अधूरा ही रह जायेगा, अगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी व शासन स्तर से इस तरह की गंभीर घटनाओं पर विचार नही किया गया या संज्ञान नही लिया गया तो आने वाले दिनों में ऐसे असामाजिक प्रवृत्ति व शराबी लोग आये दिन शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही गाली-गलौच कर मान-सम्मान को ठेस पहुंचाते रहेंगे।
सचिव संघ ने सौपा ज्ञापन
पंचायत सचिव महासंघ के जिलाध्यक्ष गरूण ङ्क्षसह के साथ दो दर्जन से ज्यादा सचिव कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर व जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए ऐसे गंभीर घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों तत्काल गिरफ्तार करते हुए धाराओं में इजाफा किया जाये तांकि दोबारा इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पडे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। अपराधियों के उक्त कृत्य से जिले के सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त हैं। उक्त घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पंचायत क्षेत्र में रहकर कार्य कर पाना संभव नहीं हो पायेगा। उचित कार्यवाही के अभाव में जिले में पदस्थ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, पंचायत समन्वय अधिकारी, मोबलाइज संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी।
इनका कहना है
एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
अमर वर्मा, कोतवाली प्रभारी
***********************************
हमारे अधिकारी-कर्मचारी मैदानी स्तर पर प्रतिदिन कार्य करते हुए, अगर इस तरह की घटना किसी के साथ भी घटित होगी तो बर्दास्त नही किया जायेगा। मैने एसपी साहब से बात की है, उन्होने आश्वासन दिया है ऐसे असामाजिक तत्वों को छोडा नही जायेगा, जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।
अभय सिंह ओहरिया, सीईओ
जिला पंचायत अनूपपुर