उर्स मुबारक का आज से होगा आगाज़

0

नौरोजाबाद। उमरिया जिले के नौरोजाबाद में तीन दिवसीय उर्स मुबारक पर सभी आयोजन रेलवे स्टेशन के समीप
दरबारे नियाजिया, नियाज़ी नगर में संपन्न होंगे। आसपास सहित दूरदराज़ से बड़ी तादाद में अकीदत मंद सभी कौम
के लोग अपनी-अपनी मन्नते व मुरादे लेकर हजऱत सय्यद शाह अलहाज कारी मौलवी हुसैन मोहिउद्दीन कादरी
चिश्ती नियाज़ी शकुरी उबैदी रह. (मियां सरकार ) की दरगाह में हाजऱी लगाने शिरकत करेंगे ।
हजऱत मिया सरकार का 14 वां सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर दरगाह शरीफ में आयोजित होने वाले सभी
धार्मिक कार्यक्रम गद्दी नशीन हजऱत अलहाज सय्यद शाह मोहसिन मोहिउद्दीन नियाज़ी शकूरी उबैदी हुसैनी
कुदसराहुलअज़ीज की निगरानी में संपन्न होंगे। आज 18 जनवरी को नमाज़ ज़ुहर ग़ुस्ल माज़ारे अक्दस फ़ौरन बाद
नमाज़े असर वेसाल की फातिया, बाद नमाज़ ईशा महफिले समा व चादरपोशी, गुलपोशी और19 जनवरी को बाद
नमाज़ फजर कुरआन ख़्वानी,10 बजे फातिया व लंगर, 1:30 बजे महफिले समा व कुल, बाद नमाज़े ईशा महफिले
समा व फातेहा हजऱत महबूब महबुबूलवासलीन अब्दुल शकूर रह. बादहु महफिले समा तथा 20 जनवरी को सुबह 9
बजे फातेहा हजऱत महबुबूलवासलिन मोहम्मद उबैदउल्ला रह. बादहु रंग व रुखसती महफि़ल के साथ उर्स मुबारक
का समापन होगा। यहां हाजऱीन को कौमी एकता का पैग़ाम दिया जाता है। साथ ही देश के अमन चैन के लिए दुआ की
जाती हैं। आपसी भाईचारे का प्रतीक एवं कौमी एकता की मिसाल नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मियां
सरकार की दरगाह में हर वर्ष सलाना उर्स मुबारक के अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन यहां अपनी हाजिरी पेश
करना पहुंचते हैं। उर्स मुबारक को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed