भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में उल्लेखा किया गया कि
सामाजिक न्याय यात्रा के तहत सत्ता परिवर्तन एवं आरक्षण के समर्थन मे संपूर्ण प्रदेशमें यात्रा निकाली जा रही है,
भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आज़ाद समाज़ पार्टी काशीराम के तत्वाधान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1 जनवरी
2023 से सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जा रही है जो कि 18 जनवरी को संभागीय स्तर पर पहुंचकर शहडोल पहुंची
है।
मध्यप्रदेश में बढ़ते अत्याचार महिला उत्पीडन,बढ़ती बैरोजगारी, प्रतियोगिता परीक्षा में घोटाला, भर्ती में देरी, 5 वीं
अनुसूची एवं पर बढ़ते अत्याचार, एकतरफा कार्रवाई, पैसा एक्ट कानून लागू, जल-जंगल- जमीन की लड़ाई,छात्रवृत्ति
घोटाला,ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग, देश में मुस्लिम समाज पर बढ़ते अत्याचार, एकतरफा कार्यवाही
सहित अन्य मांग ज्ञापन में उल्लेख किया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देश में जातिगत जनगणना कराई
ज़ाए, प्रदेश सरकार से प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनवाया जाये, संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलर एवं
सोशलिस्ट शब्द हटाने के खिलाफ षडय़ंत्र के खिलाफा आवाज उठाई जा रही है, कमज़ोर वर्ग के लोगों पर प्रशासन के
द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराने के खिलाफ, आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करवाना ज्ञापन में उल्लेख
किया गया।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मनरेगा की दैनिक
मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 की जाये, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण कर सर्वनाश रोका जाये, एससी एसटी एक्ट के
तहत मृतक के परिवार को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 30 लाख की जाये, निजीकरण के नाम पर सरकारी
प्रतिष्ठानों को बेचने के खिलाफ भीम आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से आवाज उठाई है, इसके अलावा ज्ञापन में उल्लेख
किया गया कि बेकसूर लोगों के घरों पर प्रशासन के द्वारा बुलड़ोजर चलाया जा रहा है, उसे रोका जाये, इसके अलावा
एससी ,एसटी, ओबीसी, मुस्लिम अल्पसंख्यकों बहन बेटियों और बच्चों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ
भीम आर्मी मैदान में है।