सटोरिया धराया
शहडोल। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली
क्षेत्रांतर्गत 18 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे ग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति कागज पर अंक
लिखकर रूपये-पैसों से हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा-पर्ची काट रहा हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त
स्थान पर दबिश देकर आरोपी योगेश बजाज पिता दयाराम बजाज उम्र 34 वर्ष निवासी शहडोल के कब्जे से सट्टा
पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 330 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के
तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र पाल शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।