पार्षद के विरुद्ध दर्ज मामले को लेकर पार्टी ने सौपा ज्ञापन

0

कांग्रेस जनप्रतिनिधियों पर लादे जा रहे झूंठे मुकदमे
नौरोजाबाद। उमरिया जिले में कांग्रेस ने नौरोजाबाद नगर पंचायत के पार्षद सुभाष नारायन सिंह के विरुद्ध मुकदमा
दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे भाजपा की दमनकारी सोच का नतीजा बताया है। इस मुद्दे पर जिला
कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता
पार्टी द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को तरह-तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है,
ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध और जनहित के मुद्दों पर उठ रही आवाज को दबाया जा सके। इसी कड़ी में नगर परिषद
नौरोजाबाद में बीते 4 माह से निर्वाचित होते चले आ रहे, वरिष्ठ पार्षद सुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध अनुसूचित
जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कपोल कल्पित झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
ऐसी भी सूचना मिली है कि इसके बाद अब पार्षद श्री सिंह को अयोग्य घोषित कराने की साजिश भाजपा नेताओं द्वारा
रची जा रही है। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र का घोर अपमान और जनादेश की अवहेलना है। ज्ञापन में मांग की गई

है कि इस तरह की पक्षपातपूर्ण और बदले की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाते हुए पार्षद सुभाषनारायण सिंह के
विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed