रेडीमेड व्यवसाई ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। गत दिवस न्यू गांधी चौक मैं प्रतिष्ठित रेडीमेड व्यवसाई अर्जुन रावलानी की दुकान मुकेश ट्रेडर्स को रामेश्वर बिलैया एवं उनके पुत्र तथा रिश्तेदारो द्वारा गाड़ी के जैक से बगल में बहने वाले बड़े नाले में पलटा दिया था, जिस संबंध में शुक्रवार को व्यापारियों एवं सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर श्रीमती वंदना वेद एवं एसपी कुमार प्रतीक से उनके कार्यालय में मिला एवं पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी जिसे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी सहानुभूति पूर्वक सुना एवं तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए तत्काल नजूल आरआई मनोज शुक्ला, पटवारी विजय विश्वकर्मा, भोला प्रकाश जायसवाल पुलिस अधिकारी श्री झारिया, श्री परिहार, श्री कुशवाहा ने मौका मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी एवं ठेले को यथा उचित स्थान पर रखवाया। मुकेश रावलानी की लीज की जमीन है, जिसके संपूर्ण दस्तावेज मुकेश रावलानी के पास उपलब्ध हैं। उन्होंने सक्षम अधिकारियों को अपने समस्त दस्तावेज दिखाएं कलेक्टर श्रीमती वंदना वेद एवं एसपी कुमार प्रतीक के प्रयास से एक गरीब व्यक्ति को उसकी रोजी-रोटी पुन: दिलवाई गई। समस्त व्यापारी वर्ग एवं सिंधी समाज दोनों सक्षम अधिकारियों का सदैव आभारी रहेगा एवं आशा करते है कि भविष्य में भी उनका इसी प्रकार सहयोग समाज एवं व्यापारियों को मिलता रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम जगवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर अध्यक्ष निलेश मोर, महामंत्री दिलीप लहोरानी, नरेश बहरानी, महेंद्र मोटवानी, कार्यवाहक अध्यक्ष मुरली रोहरा, उपाध्यक्ष सुरेश जेठानी, राजू जैन, व्यापारी संघ के महामंत्री प्रकाश ओचानी, कोषाध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, निक्की जैन, गंगाराम गुप्ता, 20 नंबर के वार्ड पार्षद अनमोल सोनी, विकास सोनी, अभय कनकने, सिंधी समाज के महामंत्री दौलत राम ओचानी, महासचिव किशन सनपाल, सह सचिव अशोक माधवान झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष चंदन बहरानी, सुशील जयसिंघानी, अमन जयसिंघानी, राहुल बत्रा, विशाल मोटवानी, जगत राम मोटवानी, अजय मोटवानी, सुमित आवतानी, बबलू कटारे, बबलू लालवानी, आशीष मंगलानी, राहुल मोटवानी, सुख-दुख महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती माया बजाज, श्रीमती आशा आवतानी, श्रीमती मधु चेलानी, श्रीमती भूमिका हिंदूजा श्रीमती साक्षी रावलानी, मधु रावलानी व अन्य कई समाज की महिला,पुरुष पत्रकार, व्यापारी उपस्थित थे।
**********