फैशन इंस्टा इवेंट कार्यक्रम के टॉपरों को प्रमाण पत्र का वितरण

शहडोल। रविवार की दोपहर नगर के होटल सिटी स्टार में एक फैशन इंस्टा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन वर्षा पाण्डेय द्वारा किया गया, जहां फैशन इंस्टा इवेंट कार्यक्रम के टॉपरों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बीते दिनों नगर के अभय कुंज पैलेस में एक फैशन इंस्टा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां सैकड़ों की तादाद में दूरदराज से लोग पहुंचे और अपना जौहर दिखाया। वहीं दूसरी ओर विजेता के रूप में विनर मिसेज ज्योति संत किड्स शुभ हिंदूजा और तमन्ना खान विजेता हुए थे, जिनको प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। रविवार को होटल सिटी स्टार में कार्यक्रम का आयोजन यासीन खान के द्वारा किया गया, जहां विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में फैशन इंस्टा इवेंट के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी यासीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शहडोल में पहली बार हुआ है, जहां दूरदराज से लोग शहडोल नगर पहुंचे और कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इसी कड़ी में विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया है।
*************