मेडिकल कॉलेज के गार्डों ने की हड़ताल

शहडोल। मेडिकल कॉलेज लगातार अखबारों के पन्नों की सुर्खियां बटोर रहा है, बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के गार्डों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण वह सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं। गार्डों का कहना है कि हमें 2 माह से वेतन नहीं मिल रहा है और हम अपने मकान का किराया नहीं दे पा रहे हैं और ना ही हमारे पास खाने के लिए यह पैसा है कि जिसे हम सब्जियां ले सके, हम लोग सूखी रोटी लेकर आते हैं और उसी को नमक के साथ खाते हैं, हमने कई बार अपने अधिकारी हितेश को बोला लेकिन हितेश द्वारा गार्डों पर दबाव बनाया जा रहा है कि अगर हड़ताल और शिकायत करोंगे तो हम तुम लोगों को नौकरी से हटा देंगे।
*****************