लीनेंस क्लब कोतमा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली ताम्रकार एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संगीता प्रजापति व श्रीमती मोहिनी वर्मा हुई शामिल
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनुपपुर/ कोतमा :- 29 जनवरी 2023 को लीनेस क्लब कोतमा के निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल राधिका में आयोजित किया गया । शपथ ग्रहण समारोह मे बिलासपुर से आई एरिया ऑफिसर ली. निर्मला ध्रुव ने पद की शपथ क्लब की अध्यक्ष रचना जैन के साथ सचिव निशा गुप्ता,कोषाध्यक्ष अंजू गुप्ता एवं समस्त लीनेस पदाधिकारियों को दिलाई।क्रार्यक्रम की मुख्य अतिथि ली. वैशाली ताम्रकार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. संगीता प्रजापति एवम ली. मोहनी वर्मा ने भी शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया। संचालन ली. नीलू जैन कर रही थी साथ ही पत्रकार भरत मिश्रा का सम्मान किया गया।पूर्व अध्यक्ष ली.किरन गोयनका, रीता गुप्ता, रमा सोनी, शिल्पा जैन, वर्षा चावड़ा,रजनी खटोड़, छाया बरसैया,नीतू अग्रवाल, निशा गहरवार,अनुराधा गहरवार, बबीता गुप्ता, सुमन गुप्ता उपस्थित रही।रचना जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। लीनेस क्लब के द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को अन्नदान एवं वस्त्रदान किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रचना जैन ने कहा कि मैं अकेले कोई भी काम नहीं कर सकती जब तक क्लब के सदस्यों का सहयोग न मिले।आगे उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नगर में समाज के लिए अच्छा कार्य करेंगे जिससे हमारे नगर का नाम रोशन हो।वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वैशाली ताम्रकार ने कहा कि 3 वर्ष पहले हम लोगों ने मिलकर इस क्लब की शुरुआत की थी तब हमने एक बगिया में छोटे-छोटे पौधे लगाए थे, लेकिन आज वह पौधे बड़े वृक्ष के रूप में तैयार हो गए हैं।हमारे क्लब के द्वारा नगर में कई जनहित के कार्य भी करवाए गए हैं साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल डॉक्टर संगीता प्रजापति ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे लीनेस क्लब से जुड़कर सामाजिक एवं गरीबों की सेवा करने का मौका मिला है और मैं बड़े ही अंतर्मन से जुड़कर सेवा कर पाती हूं ।बिलासपुर से आई एरिया ऑफिसर ली. निर्मला ध्रुव ने कहा कि अनेकता में एकता है अगर हम सब मिलकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो हम लोग सफल होंगे,उन्होंने क्लब की सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके अच्छे कार्यों की सराहना की। लीनेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष किरण गोयनका ने कहा कि हम लोगों ने 3 वर्ष पहले यह सोच कर क्लब का गठन किया था कि नगर की हमारी बहने घरों के कार्यों से नहीं निकल पाती हैं और हमें समाज के लिए कुछ अच्छा करना है और हम लोगों ने घरों से बाहर निकलकर क्लब का गठन किया और आज 4 वर्ष हो गए हमारे क्लब के द्वारा नगर में रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य शिविर,कंबल वितरण गरीब कन्याओं का विवाह के लिए सहयोग, वृक्षारोपण सहित कई ऐसे कार्य किए गए हैं और आगे भी समाज के लिए हम क्लब के सदस्यों से जो भी बन सकेगा अवश्य करेंगे।