दो अज्ञात चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

0

मशरूका सहित आरोपी धराये
शहडोल। जयसिंहनगर थाना अन्तर्गत 14 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी ने थाना में रिपोर्ट
दर्ज कराया था कि वह लगभग 12 बजे अपने घर में ताला लगाकर कपड़े की दुकान में चला गया था, जब वह 02 बजे
लगभग वापस घर आया, तो मकान का ताला टूटा था, कमरे में रखी अलमारी में से कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के
जेवरात कीमती लगभग 08-10 लाख रुपये एवं नगदी रुपये अज्ञात चुरा कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार कस्बा जयसिंहनगर में 23 जनवरी को प्रार्थी मनोज कुशवाहा नें रिपोर्ट दर्ज कराई
कि कोई अज्ञात व्यक्ति दोपहर में घर का ताला तोडक़र, घर से जेवरात व नगदी पैसे चुरा ले गया है। उक्त शिकायत
पर थाना जयसिंहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के कस्बा में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, जिसमें मोटर सायकल में संदेहियों की फुटेज मिली,
फुटेज में प्राप्त संदेहियों का पता किया गया, जिनकी पहचान शिवा नेताम पिता सन्तोष नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी
चन्दनिया थाना कोतवाली शहडोल के रूप में हुई, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिसने उक्त दोनों
चोरियां अपने रिश्तेदारो के साथ करना स्वीकार किया।
मनोज कुशवाहा निवासी जयसिंहनगर के घर में आरोपी शिवा नेताम पिता सन्तोष नेताम, शंकर नेताम पिता
रामप्रसाद नेताम दोनों निवासी चन्दनिया एवं दीपक सिंह पिता गंगाराम निवासी खाम्हा के द्वारा चोरी किये जाने
पर गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जेवरात व नगदी कीमती 20,000 रुपये जप्त किया गया। हनुमान प्रसाद गुप्ता
के यहाँ चोरी गया मशरुका आरोपी शिवा नेताम एवं दीपक नेताम के कब्जे से एक नग सोने का हार, एक नग सोने की
चेन, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक सोने का मंगलसूत्र, दो नग अंगूठी सोने की कुल कीमती लगभग 03 लाख रुपये
का जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का लॉक कटर एवं तीन मोटर सायकल जप्त की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह गहरवार, उप निरीक्षक विजेन्द्र कुमार मार्को, सहायक उप निरीक्षक अवध प्रसाद
पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय, सन्तोष कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक बांके सिंह, आरक्षक नीरज शुक्ला, रोहित कुमार,
शुभम अखण्डे, धीरशाह, तुलसीराम की विशेष भूमिका रही।
*************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed