मोर के शिकारियों को वन विभाग की टीम ने दबोचा

0

(Amit Dubey+8818814739)
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शिकारियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा लिया, जिले के पतौर परिक्षेत्र की टीम सामूहिक गश्ती कर रही थी, गश्ती के दौरान बीट बगैहा के पीएफ 210 के विभिन्न स्थानों पर 5 नग मृत मादा मोर पाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम झाड़ियों में छिप गई। कुछ देर बाद बमेरा गांव से चलकर 2 व्यक्ति संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा, साकिन बमेरा व बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा साकिन बरबसपुर कोर वन क्षेत्र में प्रवेश कर धान के विषाक्त दाने पगडंडियों में बिखेरकर व मृत मोर को अपने साथ लेकर जाने लगे। पतौर परिक्षेत्र की टीम ने घेरा बंदी करके जंगल के अंदर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया व जब्ती की कार्यवाही की।
राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान बीज व माचिस बरामद किए गए व घटना स्थल से 5 नग मृत मादा मोर को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करके सेंपल लिया तथा शव दाह की कार्यवाही की गई। आरोपियों को पूछताछ के लिए परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया, आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed