आखिर कौन है टीआई जो करवा रहा अवैध शराब की पैकरी, कोतमा पुलिस ने टीआई पर मामला किया पंजीबद्ध
अवैध शराब तस्करी पर कोतमा पुलिस ने की कार्यवाही, 1गिरफ्तार 1 फरार
कोतमा। टीआई का नाम सुनते ही दिलो-दिमाग में पुलिस की तस्वीर छप जाती है, लेकिन कोतमा में अवैध शराब की तस्करी करने वाला यह टीआई ना तो पुलिस का आदमी है और ना किसी थाने का प्रभारी है यह शराब ठेकेदार के इशारों पर कोतमा क्षेत्र पर अवैध शराब की तस्करी करने वाला तीरथ इंद्रमणि मिश्रा उर्फ टीआई मिश्रा है जो अपने नाम मात्र का टीआई बताकर कोतमा क्षेत्र में दहशतगर्दी फैलाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था, उक्त तस्कर की गाड़ी सहित अवैध शराब को रंगेहाथों कोतमा पुलिस द्वारा कोतमा के मुर्गी बाजार से पकड़ लिया गया है। जिसमें वाहन चालक के साथ स्कॉर्पियो वाहन और 64 लीटर के आसपास अवैध शराब जप्त की गई है।
कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने की कार्यवाही
कोतमा में अवैध शराब की तस्करी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी जिस पर कोतमा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध शराब तस्कर के सरगना टीआई मिश्रा और चालक मोहम्मद नईम के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिसमें चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही टीआई मिश्रा फरार बताया जा रहा है। दरअसल मामला कोतमा थाना अंतर्गत का है जहां वर्तमान ठेकेदार द्वारा दो वैध और एक अवैध दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसकी मौखिक शिकायत कोतमा थाना को की गई थी, शिकायत पर कार्रवाई करने जैसे ही पुलिस पहुंची ठेकेदार के गुर्गे दुकान से शराब और सामान निकालकर पीछे के रास्ते से स्कॉर्पियो गाड़ी से लेकर जा रहे थे तभी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर स्कॉर्पियो वाहन पर रखी सर आपको स्कॉर्पियो और चालक सहित गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद कोतमा पुलिस द्वारा अवैध शराब पैकरी पर धारा 34(2)और 42 के तहत मामला पंजीबद्ध 01 आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
मुख्य सरगना टीआई मिश्रा हुआ फरार
अवैध शराब के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अनूपपुर जिले के कोतमा थाना की पुलिस के द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते स्कार्पियों वाहन सहित 01आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही वहन में लोड 64.5 ली. अवैध शराब जप्त वाहन सहित कुल कीमत 10,23,023 रुपये की कार्यवाही की गई है। वही टीआई मिश्रा फरार बताया जाता है। टीआई मिश्रा कोतमा में शराब ठेकेदार का कर्मचारी के तौर पर कार्य करता था जिसका पूरा नाम तीरथ इंद्रमणि मिश्रा है, अपने आपको टीआई बतला कर दहशत फैलाते हुए कोतमा में अवैध शराब की तस्करी को अंजाम देने का कार्य करता था। स्कॉर्पियो में 64 लीटर शराब के साथ जब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो टीआई मिश्रा वहां से फरार हो गया। पुलिस ने चालक नईम को पकड़कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है।
दो दुकान की आड़ पर तीसरी का संचालन कर रहा ठेकेदार
कोतमा में आबकारी विभाग द्वारा ठेकेदार को दो दुकान संचालित करने का अनुबंध किया गया था लेकिन पूर्व में संचालित दुकान जो की मुर्गी बाजार के पास है जिसे बिना किसी परमिशन और कागजात के ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध तरीके से शराब की बिक्री करा जा रही थी। जिसकी शिकायत लगातार आबकारी अधिकारी और पुलिस से की जा रही थी कार्यवाही ना होने पर मीडिया द्वारा मामला उठाया गया आनन-फानन में पुलिस द्वारा दुकान के कर्मचारी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में मिली शराब सहित चालक को पकड़कर मामला पंजीबद्ध कर दिया, लेकिन अभी ठेकेदार द्वारा चलाए जा रहे अवैध दुकान पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है वहीं ठेकेदार को पूरे मामले से दूर रखा गया है। अगर पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब के बैच नंबर की जांच की जाए तो पूरा मामला खुल कर सामने आ जाएगा और ठेकेदार का काला चेहरा उजागर हो जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना कर शराब ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बैगा, उनि. पुष्पराज सिंह, प्रआर. अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।