बंद खदानों में कोयले का अवैध उत्खनन फिर चालू
नौरोजाबाद। थाना अंर्तगत एसईसीएल प्रबंधक एवं तहसीलदार के साथ क्षेत्र की 8 नंबर बंद कराने के मुहाड़े को बंद
कराने की कार्य का निरीक्षण किया गया, इसी के अवैध रूप से बनी मोहर दफाई की सुरंगों को जिसे प्रबंधक द्वारा
पूर्णता बंद कर दिया गया था, इसी दौरान नगर निरीक्षक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस बल द्वारा नौरोजाबाद क्षेत्र की 8
नंबर बंद खदानों का जायजा लेने पहुंचे , नगर निरीक्षक की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के
दौरान पुराने बंद मुहाड़े में से एक नया मुहाड़ा बना लिए गए है, जब नगर निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने रहवासियों से पूछा
गया, किसी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, कयास ये लगाए जा रहे हैं। जो योगिता भट्टे के काम में लगे हुए है, उन्हीं
के द्वारा बंद खदानों में अलग से मुहाड़े बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।