लक्ष्मी और विशाल की के लिए उम्मीदों की रोशनी बने कलेक्टर
लक्ष्मी और विशाल की के लिए उम्मीदों की रोशनी बने कलेक्टर

कटनी। पीड़ित मानवता की सेवा और वंचित वर्ग को शासकीय योजना का लाभ दिलाने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के अनुकरणीय प्रयासों का ही नतीजा है कि एक पीड़ित विनोद कोल के परिवार के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद उम्मीदों का नया सूरज बनकर उसके जीवन में उजाला करने की कोशिश कर रहे हैं। अपने तीन बच्चों के जीवन में छाए अंधेरे को दूर करने दर दर भटक रहे ग्राम गोइंद्रा ग्राम पंचायत बरहटा तहसील विजयराघवगढ़ निवासी गरीब मजदूर विनोद कोल को हर जगह से एक ही जवाब मिला कि कलेक्टर ही तुम्हारी समस्याओं का हल कर सकते हैं। बड़ी आस लिए विनोद अपने परिवार सहित पिछले सप्ताह कलेक्टर अवि प्रसाद से मिला, जहां उसकी व्यथा सुन कलेक्टर श्री प्रसाद भावुक हो उठे और तत्काल ही मेडिकल टीम को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर विनोद के साथ आए उसके बच्चों लक्ष्मी 4 वर्ष और विशाल करीब सवा वर्ष की आंखों का परीक्षण कराया। कटनी जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद को अवगत कराया गया कि लक्ष्मी को मोतियाबिंद है जिसका ऑपरेशन होने के बाद वह अच्छी तरह से देख पाएगी। वहीं सवा वर्षीय विशाल का इलाज दवाइयों से संभव है। जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दोनों बच्चों को इलाज के लिए देवजी नेत्र चिकित्सालय जबलपुर भेजा गया। जहां सोमवार को दादा वीरेंद्रपुरी नेत्र संस्थान में जांच हुई। अन्य जांचों के उपरांत आज बुधवार को लक्ष्मी का ऑपरेशन किया जाएगा और विशाल का इलाज भी शुरू होगा।