देवगांव शराब दुकान में आगजनी मामले में प्रभारी मंत्री ने लिया संज्ञान, प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने दिए निर्देश

0

देवगांव शराब दुकान में आगजनी मामले में प्रभारी मंत्री ने लिया संज्ञान, प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने दिए निर्देश

कटनी। प्रदेश के आबकारी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा कटनी दौरे पर पहुंचे, अपनी कटनी आगमन पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए गत दिवस रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव शासकीय शराब दुकान मे हुई लूटपाट व आगजनी के मामले को लेकर कहा कि मेरे सामने यह मामला संज्ञान में आया है। अवैध शराब विक्रय पर प्रदेश शासन ने पूर्ण तरह नियंत्रण लगा रखा है। इस घटना को लेकर मैंने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष जांच वा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुकूल कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
जहां एक ओर प्रभारी मंत्री देवगांव शासकीय शराब दुकान में हुई घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उक्त मामले में अवैध शराब कारोबारियों को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव पुलिस पर बनाए जाने की चर्चाएं सरगर्म है। चर्चाओं के मुताबिक शराब दुकान को आग के हवाले करने वाले अवैध शराब व्यापारी यादव परिवार को सत्ताधारी दल का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस कार्यवाही प्रभावित हो रही है।
की निष्पक्ष जांच की मांग
देवगांव शराब दुकान संचालक अजीत सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गत दिवस जो घटना हुई उस पर अंकुश लगाया जा सकता था। आरोपी शिव की यादव लंबे समय से अवैध शराब विक्रय में लिप्त है इसकी आबकारी विभाग व पुलिस को हमने कई बार शिकायत की लेकिन हर बार कार्यवाही में टालमटोल की जाती है जिसके कारण उसके हौसले बुलंद हो चुके थे। इसके पहले भी विवाद हो चुका है। यदि समय रहते पुलिस उस पर कार्यवाही करती तो शायद इतनी बड़ी घटना सामने नहीं आती। उन्होंने कहा कि गत दिवस हुई घटना में लगभग 35 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। इसके साथ ही उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामूली धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। यदि इसी तरह पुलिस और राजनेता अपराधियों को संरक्षण देते रहे तो फिर कानून व्यवस्था बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed