शहडोल। स्तरीय पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 12.20 बजे प्राप्त हुई की थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत ब्यौहारी से बनसकुली रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 व्यक्ति घायल हो गए, पुलिस सहायता की आवश्यकता है । । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ब्यौहारी से बनसकुली रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 घायल व्यक्तियों को डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु ब्यौहारी अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों को समय पर उपचार मिला।