तो सरकारी अस्पतालों में भी निजी चिकित्सक देंगे सुविधा

(अनिल तिवारी)
शहडोल। शासकीय चिकित्सक आज से विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं जिससे सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम-जनों के स्वास्थ्य और परेशानियों को देखते हुए निजी अस्पतालों के संचालकों और चिकित्सकों से आज बैठक आहूत की जिसमें यह निर्णय पारित किया गया कि जब तक शासकीय चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे तब तक निजी अस्पतालों के चिकित्सक यहां आकर अपनी सेवाएं देंगे इसके लिए समय सारणी और सूची बनाई जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस पांडे ने शासकीय चिकित्सकों से एक बार फिर अपील भी की की मांगों को किनारे रखकर वे मानवीय सेवा हेतु चिकित्सालय में कुछ घंटे अपनी सेवा अवश्य दें वहीं उन्होंने आम लोगों से यह भी कहा कि शासकीय चिकित्सक भले ही हड़ताल पर हैं लेकिन निजी अस्पतालों के चिकित्सक यह उनकी सेवा में उपस्थित रहेंगे।बैठक में श्रीराम अस्पताल, हातमी अस्पताल, अमृता हास्पिटल, आदित्य हास्पिटल सराफ अस्पताल विराटेश्वरी अस्पताल, मेवाड अस्पताल के चिकित्सक एवं संचालक उपस्थित रहे।