संभागायुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा बताये गए प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी का तरीका
एडीएम शहडोल द्वारा बेहतर कैरियर के विकल्पो को समझाया
पुलिस परिवार के 90 बच्चे एवं 50 परिजन हुए शामिल
वरिष्ट आअधिकारियों के द्वारा बच्चो को दिया गया मार्गदर्शन

शहडोल।पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर गुरुवार को पुलिस लाईन शहडोल में पुलिस परिवार के बच्चो के शैक्षणिक विकास हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार के 90 बच्चे तथा 50 परिजन शामिल हुए। संभागायुक्त राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी.सागर की अध्यक्षता में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं एडीएम शहडोल अर्पित वर्मा उपस्थित रहें । जिनके द्वारा वच्चो की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान वच्चो द्वारा काउंसलरो से उच्च शिक्षा एवं रोजगार के संबंध में प्रश्न पूछे गये। जिन पर उनके द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया।
यूपीएससी, एस.एस.सी., एमपी पीएससी एवं कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओ, के संबंध में विस्तृत जानकारी जैसे क्या पढना है, कितने घंटे पढ़ना है, आदि प्रश्न बच्चो के द्वारा पूंछे गए। जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बच्चो को मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही पुलिस परिवार के बच्चो एवं उनके अभिभावको को विभाग से क्या अपेक्षा है, कैसे विभाग उनके बच्चो की उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए सहायता कर सकता है इसके उचित प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय की ओर भेजे जायेगे। पुलिस अथीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार पुलिस विभाग के बच्चो के भविष्य को निखारने हेतु इस प्रकार के काउंसलिग कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अंकिता सुल्या, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह,सूबेदार अभिनव राय एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।