जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में कलेक्टर्स लोंगो की समस्याओं का कराये निरारण- कमिश्नर
राजस्व प्रकरणों का निराकरण राजस्व अधिकारी समय-सीमा में कराये: कमिश्नर
शहडोल। राजस्व अधिकारी नये उत्साह एवं उमंग से सौंपी गई जिम्मेदारियों की भूमिकाओं के निर्वहन में पूर्ण
मनोयोग से कार्य करें तथा जन सेवा अभियान के दौरान शेष बचे प्रकरणों एवं राजस्व के लंबित प्रकरणों का
निराकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में लाभांश वितरण, प्रमाण-पत्र एवं
हितलाभों के वितरण पर समय-सीमा में कार्य किया जा सकें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का सही
ढंग से निर्वहन करें, जिससे जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सकें एवं राजस्व के लंबित
प्रकरणों का समय पर निरकारण किया जा सकें। सभी मैदानी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जानकारियों के स्त्रोत को
विकसित कर सतर्कता पूर्ण दायित्वों के निर्वहन करने की पद्वति को भी अमल में लाएं इसके लिये क्षेत्रीय अमलों की
मदद भी लें जिससे कार्य संपादन एवं दायित्व निर्वहन में सहूलियत हो। उक्त विचार संभागायुक्त राजीव शर्मा ने
आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी एवं राजस्व न्यायालय कार्य प्रणाली की समीक्षा
संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में दिये।
कमिश्नर श्री राजीव शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवाओं के निर्वहन में अनेक चुनौतियों का सामना करना होता है
उसे अपनी सूझ बूझ से हल करें। साथ ही अपने कार्य क्षेत्रांतर्गत हो रही गतिविधियों की जानकारी हेतु चौकन्ना भी रहें
तथा अन्य विभागों की गतिविधियों एवं शासन की जनहितकारी कार्यों की भी जानकारी मिलने पर उन्हें सूचित भी
करें एवं सहयोग भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक का बेहतर कार्य ही उसका संरक्षक होता है। उन्होंने
कार्यशाला में उपस्थित संभाग के सभी कलेक्टरों से कहा कि वर्षा ऋतु आने के पूर्व अभी से विद्युत समस्याओं की
जानकारी एकत्रित करें तथा उनके निराकरण एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि
किसानों की समस्याओं एवं उनके लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि अधिनस्थ अमलों को दण्डित न करके उनके आचरणों में सुधार करवाने की
आवश्यकता है। सभी कलेक्टर राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराना भी
सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का स्वाध्ययन करे तभी सही न्याय
संभव हो सकेगा, दोनो पक्षों के बीच सत्य व वास्तविकता से युक्त न्याय का ही निर्णय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि
फैसले के पूर्व दोनों पक्षों की सुनवाई का मौका मिलना चाहिए। साथ ही निर्णय लेने से पूर्व सभी पहलुओं पर ध्यान
देना चाहिए तथा इस बात को जेहन में रखना चाहिए कि निर्बल को न्याय मिले कानून का पालन करते समय
विचारपूर्वक न्याय करें एवं वास्तविकता, आवश्यकता और नियमों को ध्यान में रखकर सूझबूझ व साहस से राजस्व
अधिकारी निर्णय लेकर कार्य करें। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि औद्योगिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सभी
पहलुओं का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सुधार कराना सुनिश्चित करायें।
आगामी दिनों होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जिलों के कलेक्टर 25 प्रतिशत, एसडीएम50 प्रतिशत एवं
तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत अवलोकन करना सुनिश्चित करें। साथ ही
मतदान केन्द्रों में प्रवेश व निकासी अलग -अलग हो एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं पूर्व से तैयारी कर सुनिश्चित
करने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अपडेशन का काम बड़ी सावधानी एवं सतर्कता
एवं सुचिता पूर्ण करायें जिससे मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने कुपोषण रोकने बच्चों को
दागने एवं संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये जनव्यापी, जन जागरूकता एवं आवश्यक कार्यवाहियां करने के
निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतो को दिये।
बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर नगर सेवा अभियान को और
अधिक प्रभावी बनाया जाए। इसी तरह अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देशित किया कि वर्तमान समय पर हो रही वर्षा
के कारण विद्युत की बाधाओं को दूर कराकर वर्षा के पूर्व विद्युत व्यवस्थाएं दुरूस्त कराये जिससे विद्युत की
आपूर्ति निर्बाध सुलभ बनी रहें।
कार्यशाला में राजस्व अधिकारियों को कमिश्नर ने पूर्ण मनोयोग व जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व निर्वहन करने की प्रेरणा
देते हुए नवीन दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशिक्षण लेकर उत्साह के साथ अपनी भूमिकाओं व कर्तव्यों को निर्वहन करने
की समझाइश दी। इस दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों की जानकारी भी ली
गई साथ ही राजस्व एवं वन तथा पुलिस विभाग को आपस में सामजस्य बनाकर कार्य करने हेतु कहा गया।
कार्यशाला में भारतीय वन अधिनियम की धाराओं सहित वन व्यवस्थापन, वन सीमा विवाद निराकरण, वन्य
प्राणियों से संबंधित जानकारी एवं अवैध वन कटाई पर चर्चा सहित अपर कलेक्टरों के न्यायालयों के प्रकरणों की
समीक्षा, राजस्व वसूली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों की स्थिति सहित संभाग के
तहसीलवार प्रकरणों की समीक्षा धारणाधिकार पत्रों, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण, जन सुनवाई के आवेदनों के
निराकरण की समीक्षा सहित अन्य कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई तथा संभाग में बेहतर कार्य करने के
सुझाव कमिश्नर द्वारा अधिकारियों को दिये गये।