बच्चो के शैक्षणिक विकास के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

0

                      पुलिस अधीक्षक ने बताये प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी का तरीका

 

शहडोल। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर 03 मई को पुलिस लाईन सामुदायिक भवन में पुलिस परिवार के बच्चो
के शैक्षणिक विकास हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार के

70 बच्चे तथा 40 परिजन शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की अध्यक्षता में आयोजित कैरियर
काउंसलिंग कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संतोष पटेल, रोजगार कार्यालय शहडोल से अलोक उपाध्याय, श्रीमती
स्मिता उपाध्याय तथा जय सिंह सिकरवार उपस्थित रहें। जिनके द्वारा बच्चो की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के
दौरान बच्चो द्वारा काउंसलरो से उच्च शिक्षा एवं रोजगार के संबंध में प्रश्न पूछे गये। जिन पर उनके द्वारा उचित
मार्गदर्शन दिया गया। यूपीएससी, एस.एस.सी., एमपी पीएससी एवं कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी
परीक्षाओ, के संबंध में विस्तृत जानकारी जैसे क्या पढना है, कितने घंटे पढना है, आदि प्रश्न बच्चो के द्वारा पूंछे गए।
जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं उपस्थित काउंसलर द्वारा बच्चो को मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही
पुलिस परिवार के बच्चो एवं उनके अभिभावको को विभाग से क्या अपेक्षा है, कैसे विभाग उनके बच्चो की उच्च शिक्षा
व रोजगार के लिए सहायता कर सकता है – इसके उचित प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय की ओर भेजे जायेगे।
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार पुलिस विभाग के बच्चो के भविष्य को निखारने हेतु इस
प्रकार के काउंसलिग कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती
अंकिता सुल्या, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र कुशवाह, सूबेदार अभिनव राय एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed