ट्रांसफॉर्म खराब होने से पानी की भारी किल्लत

उमरिया। भीषण गर्मी में घुनघुटी के पतनार कला की 700 से अधिक आबादी में दो सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ
रही है, यहां चौराहे के पास लगा बिजली ट्रांसफार्म दो सप्ताह पहले सें बिगड़ा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत के
बाद भी ना तो ट्रांसफॉर्म उतारा गया और ना ही अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई और दो सप्ताह से लगातार
जल आपूर्ति ठप पड़ी हुई, इतना भी नहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत घुनघुटी के पतनार कला में
20 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल है, जिससे ग्रामीणों को ना केवल पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा
है, बल्कि रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। घुनघुटी के पतनार कला में एक ट्रांसफॉर्म लगा हुआ है लेकिन खराब होने
के कारण लोगों को बिजली और पानी की भारी समस्या हो रही है। इतना भी नहीं पतनार कला कि ग्रामीणों ने गांव के
सरपंच व बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्या अवगत कराएं और 181 में फोन भी किया गया, लेकिन
बिजली की समस्या जस का तस है, अभी भी कोई सुधार नहीं हुई और चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों को दो से 3
किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है।