प्रशासन के पैसे का सदुपयोग करें नगर पालिका: रवि प्रकाश तिवारी
प्रशासन के पैसे का सदुपयोग करें नगर पालिका: रवि प्रकाश तिवारी
कोतमा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रवि प्रकाश तिवारी ने कोतमा सहित अन्य नगर पालिकाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मिल रही निर्माण कार्यों के लिए राशियों के उचित उपयोग की हिदायत दी है। रवि प्रकाश तिवारी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका कोतमा को निर्माण कार्य और नगर प्रशासन को उचित ढंग से चलाने के लिए पर्याप्त राशि आवंटित की जा रही है लेकिन देखने को मिल रहा है कि निर्माण कार्यों में नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। मनमाना कार्य कर ठेकेदार भ्रष्टाचार करने के फिराक में बैठे हुए हैं। हाल ही में वार्ड नंबर 7 में रात्रि के समय डामर कृत सड़क का निर्माण किया गया था जिसका विरोध मोहल्ला वासियों ने किया तब जाकर भ्रष्टाचार रहित सड़क के ऊपर दोबारा सड़क निर्माण का कार्य किया गया। अगर ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी तो ठेकेदार और नापा के जिम्मेदारों द्वारा मिलकर कोतमा नगर पालिका क्षेत्र की जनता को भ्रष्टाचार की नैया में डुबो देंगे। मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा मिलने वाली जनता के विकास की राशि को सही तरीके से जनता के विकास में लगाने का कार्य कोतमा नगर पालिका द्वारा की जाना चाहिए। कोरबा नगर पालिका को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं लेकिन आज दिनांक तक कायाकल्प का कार्य कोतमा नगर पालिका द्वारा शुरू नहीं किया गया है। वहीं अब तक ठेकेदार ने कायाकल्प के काम की एक ईंट तक नहीं रखी है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार नगर पालिका को विकास के लिए बजट आवंटित कर रही है लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदारों की मनसा कोतमा के विकास को अवरुद्ध करने की लग रही है वार्ड क्रमांक 7 में जगह-जगह हुए कार्यों की जांच करवाई जानी चाहिए। वही नगरपालिका अंतर्गत सांठगांठ कर एक ही ठेकेदार और उसके परिवार को नगरपालिका के लगभग सभी ठेके अब दिए जा रहे हैं जो की चिंता का विषय भी है नगरपालिका कोतमा अंतर्गत मोनोपोली जैसी भूमिका में परिषद नजर आ रही है। कोतमा में कई वार्ड पर निर्माण कार्य चल रहे हैं नगर पालिका द्वारा वालों में चल रहे कामों पर ठेकेदारों के कार्यों पर निगरानी रखना चाहिए वही इंजीनियर के माध्यम से कार्यों की जांच करा उचित मूल्यांकन कर उनका भुगतान किया जाना चाहिए।